हर वायदा पूरा करेंगे, कामों का पूरा हिसाब देंगे : भजनलाल शर्मा

सरकार का एक साल, सौगातें बेमिसाल

हर वायदा पूरा करेंगे, कामों का पूरा हिसाब देंगे : भजनलाल शर्मा

11 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को लोन राशि वितरित। 30 हजार दस्तकारों को ब्याज अनुदान राशि दी। 

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम हुए। सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें दीं। साथ ही कई नई योजनाओं को भी लांच किया। जयपुर के जेकेके में सरकार के एक साल के कामों-उपलब्धियों और विकास के किए गए विभिन्न विभागों की एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष नाम से विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। सीएम ने इसका उद्घाटन किया और प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन भी। जनपथ पर अमर जवान ज्योति पर उन्होंने सुरक्षा और जीवन रक्षा के कई यूनिट्स का लोकार्पण किया। इसके बाद वे सांगानेर के पिंजरापोल गौशाला में अंत्योदय सेवा शिविर में पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि एक साल उपलब्धियों से भरा रहा। एक साल पहले हमने जनता की सेवा करने की शपथ ली थी। तब प्रदेश में महिलाओं की असुरक्षा का माहौल था, युवा पेपरलीक की मार झेल रहे थे। जलजीवन मिशन का काम ठप था। प्रदेश भ्रष्टाचार और शोषण के दलदल में फंसा था।

इन सब से प्रदेश को निकालने के सार्थक प्रयास किए। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को संबल, गरीबों को न्याय दिया। हम हर साल अपने कामों का हिसाब भी आमजन को देंगे। अंत्योदय शिविर प्रदेश के जरूरतमंदों को संबल देने का प्रतीक है। अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारी सरकार की प्रेरणा हैं। एक साल में पेंशन बढ़ोतरी के साथ साढे पांच लाख पेंशनर्स और जोड़े। पालनहार योजना में बच्चों को 750 से 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी। 32 हजार से अधिक पालनहारों को योजना से जोड़ा। विकास को 35 लाख करोड़ के निवेश एमओयू किए। किसान सम्मान निधि में 5600 करोड़ हस्तान्तरित किए। पशुपालकों को सीएम मंगला पशु बीमा योजना शुरू की। महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए। बेटियों को लाडो प्रोत्साहन योजना से सशक्त बनाया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सरकार के कई मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, विधायक, सांसद सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

एम्बुलेंस, इंटरसेप्टर, पेट्रोलिंग वाहन रवाना 
सीएम ने एसएमएस स्टेडियम के बाहर अमर जवान ज्योति से सुरक्षा एवं सुगमता के संकल्प समारोह में 101 एडवांस लाइफ  सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई। जेकेके में राज सखी सरस राष्ट्रीय मेले की शुरूआत की।

ये सौगातें बांटी

Read More 100 गांवों के लोग नहीं निकल सकेंगे रात को घर से बाहर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने लगाया प्रतिबंध

2.15 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में विभिन्न योजनाओं की 247.76 करोड़ रुपए सीधे हस्तांतरित हुए। पीएम आवास योजना शहरी के तहत 2 महिलाओं को 30-30 हजार रुपए के प्रतीकात्मक चेक भेंट कर 5001 परिवारों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की गई। 20 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत दिव्यांगजन को 2 हजार दिव्यांगजन को स्कूटी बांटी गई। सीएम ने सीईएसएल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहल के तहत महिला लाभार्थियों को कार्गा इलेक्ट्रिक साइकिल भी प्रदान की। 14 हजार दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए। 11 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को लोन राशि वितरित। 30 हजार दस्तकारों को ब्याज अनुदान राशि दी। 

Read More चांदी 1900 रुपए और सोना 900 रुपए सस्ता

इन योजनाओं की लांचिंग की मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना

Read More अम्बेडकर पर रार : सदन में भारी हंगामा, कांग्रेस की शाह के इस्तीफे की मांग, दोनों सदन स्थगित 

इसमें शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय परिवार के असंगठित श्रमिकों के साथ भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, गिग वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट वर्कर, केयर वर्कर, सफाई श्रमिक, घरेलू श्रमिक इत्यादि को विशेष अल्पावधि ऋण उपलब्ध होगा। लाभार्थी बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी अथवा प्रक्रिया शुल्क के 80 हजार तक का लोन दिया जाएगा। सीएम ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपए की ऋण राशि के चेक भी दिए। 

मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना 
योजना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी देखभाल को 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। पहले चरण में जेके लोन अस्पताल और एम्स जोधपुर को इस योजना में इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। 

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना
लाभार्थी अंशदाताओं को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र बनेंगे
इन केन्द्रों पर नागरिक, संस्थान, वाणिज्यिक उद्यम आदि पहले उपयोग हो चुकी वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कर सकेंगे। जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों से अपनी आवश्यकतानुसार वांछित सामान प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान आरोग्य शिविर योजना प्रदेशभर में 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन होगा। समस्त पीएचसी, 813 सीएचसी, 50 जिला चिकित्सालयों में 3 चरणों में ये शिविर लगेंगे। 

जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाएं लांच 
सीएम ने विकास प्रदर्शनी में जयपुर में जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं अटल विहार, गोविन्द विहार तथा पटेल नगर आवासीय योजना लांच की। जेडीए की ई-साइन के माध्यम से पेपरलेस नाम हस्तानान्तरण की प्रक्रिया शुरू की।  

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने कहा, ''सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को चुनौती दी।
एआईसीसी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने की मीडिया से बात
युवक-युवती ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग संवाद कार्यक्रम
एफएमडी एवं पीपीआर के टीके लगाने का अभियान 31 दिसम्बर तक बढ़ाया
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर हंस रहे हैं लोग : बेढम
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल : योगी