ऑपरेशन री-कॉल : पुलिस ने गुम हुए 762 मोबाइल मालिकों को सौंपे
अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई
बरामद किए मोबाइल फोन बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले व्यक्तियों, पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों व सरकारी व प्राईवेट कर्मचारियों के थे।
जयपुर। जिला जयपुर पूर्व पुलिस ने गुम हुए 762 मोबाइल फोन को तलाशकर उनके परिजनों को सौंप दिए। इनकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपए है। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक विशेष अभियान 'ऑपरेशन री-कॉल’ चलाया गया।
गठित टीमों ने वर्ष 2024 में गुम या चोरी हुए 762 मोबाइल फोन मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों एवं सीईआईआर पोर्टल की सहायता से राजस्थान राज्य के अलग-अलग जिलों व अलग-अलग राज्यों से ट्रेस कर बरामद किए गए जिनमें से 557 मोबाइल फोन पीड़ित व्यक्तियों को पहले ही थाना स्तर पर सौंए दिए हैं। बरामद किए मोबाइल फोन बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले व्यक्तियों, पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों व सरकारी व प्राईवेट कर्मचारियों के थे।
Comment List