स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका : मदन दिलवार
बच्चे नए व रोचक तरीके से अपने विषय पढ़ सकेंगे
शिक्षामंत्री मदन दिलवार ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है।
जयपुर। प्रदेश के 4010 सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को नई 8020 स्मार्ट क्लासेज की सौगात मिल रही है। स्मार्ट क्लासेज में बच्चे नए व रोचक तरीके से अपने विषय पढ़ सकेंगे। ये स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए बड़ा खास उपहार है। शिक्षामंत्री मदन दिलवार ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है।
इससे सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम, स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब और फर्नीचर सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डाइनिंग हॉल की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए स्वेटर, जूते और खेल स्टेडियम, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र और लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार इन एमओयू के माध्यम से किया जाएगा।
Comment List