पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1.25 किलो चांदी के छत्र बरामद
पुजारी ने देखा कि बाहर और अंदर दोनों ताले टूटे हुए
पुलिस थाना करधनी ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो नकबजनों तथा चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1.25 किलोग्राम वजन के चांदी के दो छत्र बरामद किए हैं।
जयपुर। पुलिस थाना करधनी ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो नकबजनों तथा चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1.25 किलोग्राम वजन के चांदी के दो छत्र बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला, गोविन्दपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुरली मनोहर जी मंदिर, गोविन्दपुरा से रात करीब 2 बजे चांदी के छत्र चोरी कर लिए गए। मंदिर में पहुंचे पुजारी ने देखा कि बाहर और अंदर दोनों ताले टूटे हुए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम राजेश गुप्ता के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा आलोक सैनी के सुपरविजन में, थानाधिकारी करधनी श्री सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वारदात में शामिल आरोपी राकेश बैरवा एवं धनसिंह को दिनांक को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी के सामान को खरीदने वाले आरोपी गणेश कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए चांदी के दो छत्र (कुल वजन 1.25 किग्रा) बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने ग्वाल्या बाबा मंदिर, थाना खोराबीसल क्षेत्र में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

Comment List