21 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

सात हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल करने के साथ ही तीन केन्टर सामान जब्त

21 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

ग्राम जयसिंहपुरा काकडोदा में गैर मुमकिन सरकार आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शहर के विभिन्न इलाकों में करीब इक्कीस बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 12 के क्षेत्राधिकार में बेगस में करीब 9 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए तमन्ना विहार एवं दूसरी चार बीघा में कृष्णा विहार के नाम से अवैध रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जोन 10 के क्षेत्राधिकार इकोलोजिकल जोन में ग्राम गोविन्दपुरा रोपाड़ा रिंग रोड के पास करीब दो बीघा एवं ज्ञानदीप कॉलेज हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी इन्दिरा गांधी नगर के पासं करीब 6 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के चलते जोन 9 में जगतपुरा, विधाणी चौराहा महल रोड से 7 नं बस स्टैण्ड तक दोनों तरफ  करीब 10 किमी तक रोड सीमा पर करीब 100 स्थानों पर अवैध रूप से बांस, छप्पर, त्रिपाल की झुग्गी झोपड़ियां लोहे के एंगल, टीनशेड, टेबिल, कुर्सियां, थड़ी-ठेले, होर्डिंग साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ग्राम जयसिंहपुरा काकडोदा में गैर मुमकिन सरकार आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

अतिक्रमणों पर कार्रवाई
नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सतर्कता दस्ते ने सात हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल करने के साथ ही तीन केन्टर सामान जब्त किया। उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ जेके लोन अस्पताल, बांगड़ अस्पताल, एसएमएस  अस्पताल, नारायण सिंह सर्किल, राजस्थान यूनिवर्सिटी, गौनेर रोड़ जगतपुरा, 26 सेक्टर प्रताप नगर क्षेत्र में कार्रवाई की।

Post Comment

Comment List

Latest News

वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
मेजबान भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मेहमान टीम...
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी
विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता के लिए अस्पतालों में हुए आयोजन