चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित

इस कारण पूर्व में प्रभावित कुछ रेल सेवाएं अब री-स्टोर रहेगी

चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित

साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 14 दिसंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से अपरिहार्य कारणों से 14 रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित की जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, भगत की कोठी (जोधपुर)- विशाखापट्टनम रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर-सांतरागाछी रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, मदार (अजमेर)- कोलकाता रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, उदयपुर-शालीमार रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर -भागलपुर रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (जोधपुर) रेल सेवा 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, दुर्ग-अजमेर रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, दुर्ग-अजमेर रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया- गुड़ला होकर, सांतरागाछी-अजमेर रेल सेवा 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, कोलकाता-मदार रेल सेवा 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया -गुड़ला होकर, शालीमार-उदयपुर रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर और भागलपुर-अजमेर रेल सेवा 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर संचालित होगी। 

साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रीशड्यूल
उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से गोंडा-गोरखपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पातली स्टेशन पर फट ओवर ब्रिज गर्डर लोचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 14 दिसंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

प्रभावित रेल यातायात रीस्टोर
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नंबर-2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण किया जा रहा है। इस कारण पूर्व में प्रभावित कुछ रेल सेवाएं अब री-स्टोर रहेगी। इसके चलते जयपुर-भोपाल रेल सेवा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक और भोपाल-जयपुर रेल सेवा 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर मावल-आबूरोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-797 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 17 दिसंबर को आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 18 दिसंबर को साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा 17 दिसंबर को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 16 दिसंबर को श्रीगंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे, लालगढ-दादर रेलसेवा 17 दिसंबर को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा 17 दिसंबर को साबरमती से प्रस्थान कर मावल स्टेशन पर 12 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प