चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित

इस कारण पूर्व में प्रभावित कुछ रेल सेवाएं अब री-स्टोर रहेगी

चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित

साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 14 दिसंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से अपरिहार्य कारणों से 14 रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित की जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, भगत की कोठी (जोधपुर)- विशाखापट्टनम रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर-सांतरागाछी रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, मदार (अजमेर)- कोलकाता रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, उदयपुर-शालीमार रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, अजमेर -भागलपुर रेल सेवा 4 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया गुड़ला-सोगरिया होकर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (जोधपुर) रेल सेवा 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, दुर्ग-अजमेर रेल सेवा 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, दुर्ग-अजमेर रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया- गुड़ला होकर, सांतरागाछी-अजमेर रेल सेवा 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर, कोलकाता-मदार रेल सेवा 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया -गुड़ला होकर, शालीमार-उदयपुर रेल सेवा 5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर और भागलपुर-अजमेर रेल सेवा 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया-गुड़ला होकर संचालित होगी। 

साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रीशड्यूल
उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से गोंडा-गोरखपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पातली स्टेशन पर फट ओवर ब्रिज गर्डर लोचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 14 दिसंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

प्रभावित रेल यातायात रीस्टोर
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नंबर-2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण किया जा रहा है। इस कारण पूर्व में प्रभावित कुछ रेल सेवाएं अब री-स्टोर रहेगी। इसके चलते जयपुर-भोपाल रेल सेवा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक और भोपाल-जयपुर रेल सेवा 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर मावल-आबूरोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-797 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 17 दिसंबर को आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 18 दिसंबर को साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा 17 दिसंबर को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 16 दिसंबर को श्रीगंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे, लालगढ-दादर रेलसेवा 17 दिसंबर को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा 17 दिसंबर को साबरमती से प्रस्थान कर मावल स्टेशन पर 12 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Read More स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका : मदन दिलवार

Post Comment

Comment List

Latest News

एक्शन मोड में दीया कुमारी, सड़क में खामियां मिलने पर एईएन और एक्सईएन को थमाया नोटिस एक्शन मोड में दीया कुमारी, सड़क में खामियां मिलने पर एईएन और एक्सईएन को थमाया नोटिस
सड़क निर्माण में ख़ामियां मिलने के कारण मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता - उपखंड नाथद्वारा जितेश...
सुचिर बालाजी का अपार्टमेंट में मिला शव, ओपन एआई पर लगाए थे कई आरोप
म्यांमार में जुंटा सेना की बड़ी हार, पहली बार रोहिंग्या बहुल बांग्लादेश की सीमा पर विद्रोहियों का कब्जा
आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती
घर के बाहर खड़ी कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस कर रही तलाश
राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : सेमीफाइनल में बडौदा और दिल्ली को करना पड़ा हार का सामना