हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत के मैच दुबई में होंगे, पाकिस्तान भी मैच खेलने भारत नहीं आएगा
आईसीसी ने यह कदम उठाया है
भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में ही खेलेगी। यूएई टूर्नामेंट के दो नॉकआउट मैचों की मेजबानी भी करेगा।
मुम्बई। आईसीसी ने फरवरी में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। अब टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों में बनी सहमति के बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया है। इसके तहत अब भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी का ग्रुप मैच दुबई में होगा और भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में ही खेलेगी। यूएई टूर्नामेंट के दो नॉकआउट मैचों की मेजबानी भी करेगा।
10 मैच पाकिस्तान में, 5 दुबई में
चैंपियन्स ट्रॉफी के एक सेमी फाइनल सहित 10 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि भारत के तीन लीग मुकाबले दुबई में होंगे। दुबई में ही एक सेमी फाइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा। लेकिन अगर भारत लीग चरण में ही बाहर हो जाता है तो सेमी फाइनल और फाइनल लाहौर और रावलपिंडी में होंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के मैच श्रीलंका में
आपसी सहमति के बाद अब 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम भी अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी। भारत और पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलम्बो में होगा।
जल्दी जारी होगा शेड्यूल
चैंपियन्स ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को एक वर्चुअल मीटिंग के बाद आईसीसी शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।
Comment List