राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास
पहली बार अंडर-15 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची
जवाब में राजस्थान की गेंदबाजों ने मुम्बई की पूरी टीम को 134 रनों पर समेट दिया।
जयपुर। राजस्थान की बेटियों ने यहां पहली बार बीसीसीआई की अंडर-15 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश कर नया इतिहास बना दिया। क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने धृति माथुर के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुम्बई को 29 रनों से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई। सेमी फाइनल में केएल सैनी स्टेडियम में राजस्थान का मुकाबला बंगाल से होगा, वहीं दूसरा सेमी फाइनल आरसीए एकेडमी मैदान पर आंध्र प्रदेश और पंजाब के बीच खेला जाएगा।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए। धृति माथुर ने 42 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं गौरवी खंगारोत ने 26, सरिता ने 23, दीक्षा ने 18 और काव्या ने 15 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की गेंदबाजों ने मुम्बई की पूरी टीम को 134 रनों पर समेट दिया। राजस्थान की ओर से माहिरा और तनिष्का ने दो-दो विकेट लिए।
Comment List