रोडवेज का नाम बदलने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बसों पर सही नाम नही लिखवाया
रोडवेज अधिकारी अपनी मनमर्जी से रोडवेज की बसों पर राजस्थान परिवहन निगम लिखवा रहे है, जबकि विभाग का सही नाम राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम है।
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों पर नाम बदलने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने एमडी पुरुषोत्तम शर्मा को निर्देश दिए है। मंत्री बैरवा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज का नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर किसी अधिकारी ने बसों पर सही नाम नही लिखवाया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार वर्ष-2010 से रोडवेज अधिकारी अपनी मनमर्जी से रोडवेज की बसों पर राजस्थान परिवहन निगम लिखवा रहे है, जबकि विभाग का सही नाम राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम है।
इसे लेकर दैनिक नवज्योति 13 दिसंबर के अंक में ‘रोडवेज प्रशासन: मनमर्जी सें बदला महकमे का नाम’ शीर्षक खबर प्रकाशित की थी। इसमें अधिकारियों की ओर से मनमर्जी से ही राजस्थान रोडवेज का नाम बदलने का हवाला दिया गया था। जबकि रोडवेज प्रशासन ने राजस्थान परिवहन निगम नाम का लोगो रजिस्टर्ड नहीं करवा रखा है। खबर को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्थान ग्रामीण बस सेवा का लोगो भी निजी बस संचालक ने रजिस्ट्रर्ड करवा लिया। इसकी भी जांच होगी।
Comment List