''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान
वृद्धावस्था अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविख्यात विशेषज्ञ है
महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को तीसरे डॉ. के.डी. गुप्ता शताब्दी व्याख्यान का आयोजन हुआ
जयपुर। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को तीसरे डॉ. के.डी. गुप्ता शताब्दी व्याख्यान का आयोजन हुआ। प्रोफेसर नीर बारज़िलाई द्वारा इस व्याख्यान को संबोधित किया गया। जो वृद्धावस्था अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविख्यात विशेषज्ञ हैं। प्रोफेसर बारज़िलाई, अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन और मोंटेफियोर मेडिकल सेंटर, न्यूयॉर्क, यूएसए में इरा लिओन रेनर्ट चेयर ऑफ़ एजिंग रिसर्च के प्रोफेसर और निदेशक हैं।
वे अकादमी फॉर हेल्थ एंड लाइफस्पैन रिसर्च के संस्थापक और अध्यक्ष हैं और हेल्दी लॉन्गेविटी मेडिसिन सोसाइटी, यूएसए के सदस्य भी हैं। वृद्धावस्था अनुसंधान में उनके अभूतपूर्व योगदान ने उन्हें इस क्षेत्र में एक वैश्विक अग्रणी बनाया है। प्रोफेसर बारज़िलाई दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जीने के लिए नवीनतम रणनीतियों और दवाओं पर शोध कर रहे हैं। इस दौरान नीर ने उपस्थित चिकित्सकों और मेडिकल स्टूडेंट्स को “स्वस्थ जीवन के साथ सौ वर्षों से आगे कैसे जिएं।” विषय पर लेक्चरर दिया। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचारों और मूल्यों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ एम एल स्वर्णकार, डॉ विकास स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comment List