रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस
व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की योजना लॉन्च की जा सकती है
रोडवेज प्रशासन ने इस योजना का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। फिलहाल 1735 बसों में पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं, जबकि 2500 बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
जयपुर। राजस्थान सरकार अपने एक साल पूरे होने पर महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल करने जा रही है। राज्य में रोडवेज की बसों में पैनिक बटन और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की योजना लॉन्च की जा सकती है। रोडवेज प्रशासन ने इस योजना का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। फिलहाल 1735 बसों में पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं, जबकि 2500 बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
पैनिक बटन दबाने पर संदेश सीधे पुलिस के अभय कमांड सेंटर में जाएगा, जिससे पुलिस तत्काल बस तक पहुंच सकेगी। यह पहल ना केवल महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि अन्य यात्रियों को भी इमरजेंसी में मदद दिलाने में सहायक होगी। यह योजना महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Comment List