किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी
किसानों का समस्याओं को तुरंत निस्तारण
5 फरवरी से 31 मार्च तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर। किसानों का रिकॉर्ड ऑनलाइन कर डिजीटल पहचान देने के लिए शुरू किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों के लिए जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय हेल्प डेस्क का गठन किया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शिविरों में किसानों के लिए 11 अंकों की एक डिजीटल आईडी बनाई जाएगी। इस आईडी के बाद ही किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जा सकेगा। योजना के तहत 5 फरवरी से 31 मार्च तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियो को शिविरों में उपस्थित रहेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय एक हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है जहां किसानों का समस्याओं को तुरंत निस्तारण कराया जाएगा।
यहां लगेंगे शिविर: डॉ. सोनी ने बताया कि मौजमाबाद के मोखमपुरा, किशनगढ़-रेनवाल के लुनियावास, जयपुर के सुमेल, जोबनेर के ढाणी नागान, आमेर के लबाना, सांगानेर के गोनेर, फुलेरा-सांभरलेक के हबसपुरा, जमवारामगढ़ के भानपुरा कलां, बस्सी के कानोता, कालवाड़ के बेगस, चौमूं के नांगल कलां, शाहपुरा के नायन, तुंगा के माधोगढ़, माधोराजपुरा के ढाबिच, फागी के लदाना, चाकसू के टुटोली, दूदू के सुनाड़िया सहित कोटखावदा और आंधी ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
Comment List