फसल कटाई प्रयोगों और फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का लिया जायजा

वहां मौजूद कृषकों के साथ संवाद भी किया

फसल कटाई प्रयोगों और फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का लिया जायजा

शासन सचिव ने दौसा जिले के भाण्ड़ारेंज के भीखली गांव में गेहूं के खेत में फसल कटाई प्रयोगों के चयन की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने दौसा और जयपुर जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत रबी 2024-25 के लिए फसल कटाई प्रयोगों तथा स्मार्ट सेम्पलिंग तकनीक के माध्यम से खेतों के चयन एवं फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का धरातल पर जायजा लिया। साथ क्रियान्विति की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। शासन सचिव ने दौसा जिले के भाण्ड़ारेंज के भीखली गांव में गेहूं के खेत में फसल कटाई प्रयोगों के चयन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही ढ़ाणी बाग में सरसों के खेत में फसल कटाई प्रयोग के तहत फसल कटाई की प्रक्रिया का धरातल पर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान ई-गिरदावरी किए जाने का भी जायजा लिया।

उन्होंने काली पहाड़ी गांव में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया और वहां मौजूद कृषकों के साथ संवाद भी किया। दौरे के दौरान उन्होंने जयपुर के बस्सी गांव में चने के खेत में स्मार्ट सेम्पलिंग तकनीक से एप के माध्यम से खेत के चयन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों से कार्यालय में ई-फाइलिंग, फसल बीमा प्रगति की जानकारी, फसल कटाई प्रयोगों, फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों, उर्वरक नमूना प्रक्रिया व ऑनलाइन बिल प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि पी.सी. बुनकर, संयुक्त निदेशक कृषि (दौसा) रामराज मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि (जयपुर) के.सी. मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी  शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 
बीएसई में शामिल समूहों में आईटी 0.22 प्रतिशत और आईटी फोक्सड 0.63 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूहों में...
मध्य प्रदेश में आसमान से गिरी गोले जैसी वस्तु : मकान ध्वस्त, 10 फुट गहराई में धंसी अज्ञात वस्तु
एलओआई धारक अनुमोदन के लिए माइनिंग प्लान करें प्रस्तुत, रविकान्त ने कहा- ऑक्शन खानों को परिचालन में लाने के लिए सरकार गंभीर
अफगानिस्तान में ढही मकान की छत, पार्टी के लिए इकट्टा हुए 2 बच्चों की मौत
पिलानी-विद्याविहार मास्टर प्लान को मंजूरी : यह प्लान नगरीय विकास में नया दृष्टिकोण करेगा प्रदान 
पापोन के गाना जियेन क्यूं ने पूरे किए 14 साल : इस गाने की भावनात्मक ताकत प्रशंसकों के दिलों में आज भी गूंजती रहती है
डिस्कॉम में 6 आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति, विभिन्न पदों पर प्रदान की नियुक्ति