एक्शन मोड में दीया कुमारी, सड़क में खामियां मिलने पर एईएन और एक्सईएन को थमाया नोटिस
सीसी सड़क के सैंपल लेने के निर्देश दिए
सड़क निर्माण में ख़ामियां मिलने के कारण मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता - उपखंड नाथद्वारा जितेश व्यास को एपीओ किया।
जयपुर। सड़कों की गुणवत्ता में मिल रही लगातार खामियों पर डिप्टी सीएम एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी एक्शन मोड़ में नजर आई। खामियों के चलते एक जेईएन को एपीओ कर दिया, जबकि एईएन और एक्सईएन को नोटिस थमाया है। कुमारी ने नाथद्वारा में गुंजोल कुंचोली सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने मौक़े पर सैंपल मशीन मँगवा कर कुंचोली गाँव में सीसी सड़क के सैंपल लेने के निर्देश दिए और जाँच रिपोर्ट तलब की।
सड़क निर्माण में ख़ामियां मिलने के कारण मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता - उपखंड नाथद्वारा जितेश व्यास को एपीओ किया और नमित मिश्रा सहायक अभियंता को 16 सीसी एवं भानुप्रकाश माथुर अधिशासी अभियन्ता को 17 सीसी का नोटिस दिया।
Comment List