दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया, फिर किया आग के हवाले, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
आरोपियों को हिरासत में लिया, मामले की जांच जारी
बगरू इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 2 दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी को ज़िंदा जलाकर मार डाला
जयपुर। बगरू इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 2 दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी को ज़िंदा जलाकर मार डाला। यह घटना बोराज रोड स्थित रघु बिहार कॉलोनी के एक खाली प्लॉट की है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राकेश गुर्जर भरतपुर का रहने वाला था और बगरू के बेगस इलाके में रह रहा था। शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे राकेश अपने दोस्तों हरिमोहन (19) और मनोज (20) के साथ पार्टी करने के लिए घर से निकला था। शाम करीब 7 बजे तीनों बोराज रोड पर पहुंचे, जहां रघु बिहार कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में वे बैठकर बातचीत कर रहे थे। बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन कारणों से यह घटना हुई। दोस्तों के बीच आपसी रंजिश, विवाद या अन्य किसी कारण की जांच की जा रही है।
Comment List