ब्यूटी पैजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6
लुक्स के साथ ही ब्यूटी विद ब्रेन मॉडल जीत सकेगी टाइटल, क्राउन और कार
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स को कार, स्कूटी, कैश प्राइज सहित अन्य पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
जयपुर। ब्यूटी पैजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 के लिए तैयारियां जारी है। इसके अंतर्गत वैशाली नगर स्थित इंडिया ग्लैम एकेडमी में मॉडल्स के लिए गू्रमिंग हो रहे हैं। इस ब्यूटी पेजेंट के लिए राजस्थान से चयनित मिस कैटेगरीज की 80 मॉडल्स को फैशन कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के डायरेक्शन में कैटवॉक, बॉडी बैलेंसिंग, कैमरा पोजिंग, सेल्फ एक्सप्रेशन आदि की प्रेक्टिस करवाई जा रही है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के एलिमिनेशन राउंड से पहले हो रही इस प्री गू्रमिंग वर्कशॉप में विनिंग वेगा की डायरेक्टर डॉ.शमिता शर्मा एवं अवनि शर्मा योगा, हैल्थ एंड फि टनेस, न्यूट्रीशन के माध्यम से मॉडल्स को फिट और एनर्जेटिक बनाने की टिप्स दे रहे हैं। कोरियोग्राफर राहुल शर्मा का कहना है कि ब्यूटी पेजेंट में मॉडल को सबसे अलग दिखने के लिए अपने लुक्स पर फोकस करने की जरूरत है। वहीं ब्यूटी विद ब्रेन होना भी आवश्यक है। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स को कार, स्कूटी, कैश प्राइज सहित अन्य पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
Comment List