राइजिंग राजस्थान में तैनात होंगे 11 आईपीएस, 4000 पुलिसकर्मी
सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट
समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पुलिस ने अभी से ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित हो रही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान एक आईपीएस के नेतृत्व में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पुलिस ने अभी से ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने कमिश्नरेट के सभी थानाप्रभारियों को आदेश देकर सभी होटल, धर्माशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड समेत उन सभी स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही थानों की स्पेशल टीमें अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्धों पर निगरानी रख रही है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिए 9 से 11 दिसंबर तक 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डिप्टी एसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 जवान और 4 कम्पनी आरएसी की लगेंगी।
Comment List