अपहरण की झूठी सूचना ने कराई परेड
सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब अपहरण जैसा मामला नहीं पाए जाने पर राहत की सांस
जांच में सामने आया कि मामला रिकवरी से जुड़ा भी हो सकता है।
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में गुरुवार शाम को बीजेपी कार्यालय के बाहर स्कॉर्पियो में अपहरण कर ले जाने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा और नाकाबंदी करने की शुरुआत करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब अपहरण जैसा मामला नहीं पाए जाने पर राहत की सांस ली। पुलिस देर रात तक कार की तलाश में लगी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
एडीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक अपहरण करके ले जा रहे हैं। वह कार गलत दिशा में आई थी। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मामला रिकवरी से जुड़ा भी हो सकता है। बताया गया कि स्कॉपियों का पीछा कर रही दूसरी गाड़ी से बचने के लिए स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी को बीजेपी कार्यालय की ओर घुमा दिया था। जहां पर बेरीेकेट लगे होने के कारण वह पीछे लेकर वापस जाने के लिए गलत दिशा में चला गया। तभी पीछे से आए अन्य गाड़ी के युवक ने स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलने को प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने के कारण स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को लेकर भाग गया।
Comment List