ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
पूर्व विधायक के नाम पर पक्ष विपक्ष सदस्यों के बीच बहस हुई
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। पाली के जोजावर गांव में ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज होने के मामले में विधानसभा में हंगामा हुआ। सवाल के जवाब पर पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक झोंक भी हुई। विधायक केसाराम चौधरी ने प्रश्नकाल में मारवाड़ जंक्शन के गांव जोजावर में ओरण भूमि के आवंटन का मुद्दा उठाया। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जवाब में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पूर्व विधायक खुशवीर सिंह के बेटे सहित अन्य लोगों के नाम जमीन का आवंटन दर्ज है। पूर्व विधायक के नाम पर पक्ष विपक्ष सदस्यों के बीच बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अब सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई कर लो।
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी मामले को गंभीर मानते हुए प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
Comment List