नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं
जिलों के मुद्दे पर 7 फरवरी आधे घन्टे के लिए चर्चा होगी
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने समाप्त किए जिलों पर चर्चा कराने के लिए आसन के समक्ष अपनी मांग रखी।
जयपुर। नए जिले समाप्त करने के बाद 2 जिलों नीमकाथाना और गंगापुरसिटी के कोर्ट में पहुंचे मामले पर विधानसभा में हंगामा हुआ। विपक्ष के चर्चा कराने की मांग पर एक बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने समाप्त किए जिलों पर चर्चा कराने के लिए आसन के समक्ष अपनी मांग रखी।
कांग्रेस विधायक गोविन्द डोटासरा ने कहा कि जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब सदन की कार्यवाही नहीं होगी। विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की, तो सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष ने फिर वेल में आकर नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिलों के मुद्दे पर 7 फरवरी को आधे घन्टे के लिए चर्चा होगी।
केवल नए 2 जिलों को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष ने कहा कि आसन ने पहले आज ही इस पर चर्चा करने की बात कही थी। देवनानी ने कहा कि आसन व्यवस्था दे सकता है, तो बदल भी सकता है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि जो मामला कोर्ट में लंबित हो, उस पर चर्चा नहीं हो। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की व्यवस्था के बाद ही बात की जा रही है। ऐसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए। पटेल ने कहा कि अगर आप पीएलआई पर बात करते हो, तो यह सभी को प्रभावित करेगी। ऐसे किसी विषय को विधानसभा में नहीं उठाया जा सकता।
Comment List