ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
आरोपित जयराम बाना के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज
पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके के किशोरपुरा रोड हाथोज में स्थित ज्वैलरी दुकान में लूट करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि हाथोज में 18 जनवरी को एक ज्वैलरी की दुकान में लुटेरों ने अवैध हथियार देशी कट्टे की नोंक पर दुकानदार को डरा धमका कर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस पर जयराम बाना उम्र 33 निवासी बंसीपुरा थाना जोबनेर हाल किराएदार बालाजी विहार गोविंद पुरा थाना करधनी और शिव मोहन सिंह 27 गहनौली थाना महुआ हाल किराएदार प्रिया विहार गोविंद पुरा थाना करधनी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपित जयराम बाना के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपितों के अन्य प्रकरणों में लिप्त होने की संभावना है। जिस पर इनसे पूछताछ की जा रही है।
Comment List