महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
स्टेशनों पर ठहराव करेगी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा 21 फरवरी को साबरमती से सुबह 11 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे बनारस पहुंचेगी।
इसी प्रकार बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा 22 फरवरी को बनारस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर दोपहर 1.15 बजे आगमन व 1.20 बजे प्रस्थान कर 24 फरवरी को रात 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।
Comment List