ममता कुलकर्णी अखाड़े से निष्कासित, अजय दास बोले- ममता पर देशद्रोह का आरोप, उसे महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है?
किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण को भी पद से हटाया,
किन्नर अखाड़े के कथित संस्थापकऋषि अजय दास ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और नवनियुक्त महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया है जबकि लक्ष्मी नारायण ने इसका खंडन किया है
महाकुंभनगर। किन्नर अखाड़े के कथित संस्थापकऋषि अजय दास ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और नवनियुक्त महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया है जबकि लक्ष्मी नारायण ने इसका खंडन किया है। ऋषि अजय दास ने सेक्टर 16 में अपने शिविर में बताया कि ममता को महामंडलेश्वर बनाने में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिस पर (ममता पर) देशद्रोह का आरोप है। उसे महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है।
यह कोई बिग बॉस का शो नहीं
दास ने कहा कि ये कोई बिग बॉस का शो नहीं है, जिसको कुंभ के दौरान एक महीने चला दिया जाए। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को मैंने किन्नर समाज के उत्थान और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आचार्य महामंडलेश्वर बनाया था, लेकिन वह भटक गर्इं। ऐसे में मुझे एक्शन लेना पड़ा। उदाहरण के लिए किन्नर अखाड़े के गठन के साथ ही वैजयंती माला गले में धारण कराई गई थी, जो श्रृंगार की प्रतीक है। इन्होंने उसे त्याग कर रुद्राक्ष की माला धारण कर ली, जो संन्यास का प्रतीक है। संन्यास बिना मुंडन संस्कार के मान्य नहीं होता। इस प्रकार यह सनातन धर्म प्रेमी और समाज के साथ एक प्रकार का छलावा कर रहे हैं।
दास होते कौन हैं मुझे हटाने वाले: त्रिपाठी
किन्नार अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ऋषि अजय दास के प्रेस कांफ्रेंस के कुछ देर बाद ही उनके दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे कौन होते हैं, मुझे अखाड़े से निकालने वाले। मेरा पद किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति या सहमति पर आधारित नहीं था। 2015-16 उज्जैन कुंभ में 22 प्रदेशों से किन्नरों को बुलाकर अखाड़ा बनाया था। मुझे आचार्य महामंडलेश्वर चुना गया। उस वक्त ऋषि अजय दास हमारे साथ थे। वे वर्ष 2017 में शादी कर उज्जैन आश्रम बेचकर, पैसा लेकर मुंबई चले गए। उनके कर्मों की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया था। अगर वह संस्थापक रहते तो किन्नर अखाड़े में रहते। कंप्यूटर बाबा के आश्रम में क्या कर रहे हैं। अब दास से हमारे वकील बात करेंगे।
ममता सभी आरोपों से बरी
नवनियुक्त महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि उन पर जो भी आरोप थे, उनसे उन्हें बरी कर दिया गया। अब उनका किसी भी आरोप से कोई लेना देना नहीं है।
Comment List