जेडीए दस्ते ने हटाए 180 अतिक्रमण
वाटिका रिंग रोड तक किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई
अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरे, सीढ़ियां, रैलिंग, लोहे के एंगलए टीनशेड, टेबिल, कुर्सियां, बांस तम्बू, त्रिपाल की झुग्गी-झोपड़ियां, थड़ी, ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड आदि को हटाया।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-14 में सुओमोटो फैसले के तहत टोंक रोड वाटिका मोड़ से वाटिका होते हुए वाटिका रिंग रोड तक किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की। जेडीए दस्ते ने दो दिन में चार कि.मी. तक करीब 180 अतिक्रमणों को हटाया।
उप महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित टोंक रोड वाटिका मोड़ से वाटिका होते हुए वाटिका रिंग रोड तक दोनों तरफ मुख्य सड़क सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरे, सीढ़ियां, रैलिंग, लोहे के एंगलए टीनशेड, टेबिल, कुर्सियां, बांस तम्बू, त्रिपाल की झुग्गी-झोपड़ियां, थड़ी, ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड आदि को हटाया।
Comment List