त्योहारों पर शांति के लिए कानून व्यवस्था की समीक्षा, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर
जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें
डीजीपी ने निर्देश दिए कि समय रहते मौहल्ला लेवल तक बैठक कर लें ताकि किसी क्षेत्र विशेष की समस्या का समय रहते समाधान निकाला जा सके।
जयपुर। राज्य में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाना सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएसए होम आनंद कुमार और डीजीपी यू आर साहू ने सचिवालय से वीसी के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस आयुक्त, रेंज आईजी, कलक्टर और एसपी की बैठक ली, उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और इसे और मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे उपायों का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जाए।
कलेक्टर एवं एसपी एक टीम के रूप में अभियान चलाकर जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर रखें। एसीएस आनंद कुमार ने निर्देश दिए कि अधिकारी नियमित गश्त, भ्रमण करें तथा विभिन्न सामाजिक समूहों के साथ बैठक करें जिससे संभावित अवांछित गतिविधियों की समय पर जानकारी प्राप्त हो सके। डीजीपी ने निर्देश दिए कि समय रहते मौहल्ला लेवल तक बैठक कर लें ताकि किसी क्षेत्र विशेष की समस्या का समय रहते समाधान निकाला जा सके।
Comment List