रोज शो : 50वीं अखिल राजस्थान गुलाब प्रदर्शनी में 243 किस्मों के गुलाबों ने मोहा, नील कमल नर्सरी बनी क्वीन ऑफ द शो
ग्रीन फिंगर नर्सरी को किंग ऑफ द शो का पुरस्कार
गुलदाउदी के फूलों की भी शानदार प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसने दर्शकों को अपनी अनोखी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर दिया।
जयपुर। दी रोज सोसायटी ऑफ राजस्थान, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान आवासन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में आयोजित 50वीं अखिल राजस्थान गुलाब प्रदर्शनी में गुलाब की महक उनकी रंग बिरंगी पंखुड़ी और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय संगम देखने को मिला। प्रदर्शनी में 243 किस्मों के गुलाब देखने को मिले जो विभिन्न निजी, सरकारी, अर्द्ध सरकारी गार्डन्स और नर्सरियों से लाए गए थे। गुलदाउदी के फूलों की भी शानदार प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसने दर्शकों को अपनी अनोखी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर दिया। सोसायटी के अध्यक्ष वैभव गालरिया ने बताया कि एग्जिबिशन ने विभिन्न वर्गों के लोगों को आकर्षित किया।
बच्चों से लेकर कॉर्पोरेट होटल्स तक ने प्रदर्शनी में भाग लिया और रोज कल्टीवेशन को प्रमोट किया। सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अरोडा ने कहा कि रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान जयपुर से बाहर बडे शहरों में कार्यकलापों का विस्तार करेगी। इसके साथ ही घोषणा की अब से रोज शो वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर हर साल 7 फरवरी को सिटी पार्क में आयोजित किया जाएगा।
Comment List