भरतपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा : 8 अवैध हथियार, पिस्टल की 2 मैगजीन, और 1 जिन्दा कारतूस बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार 

जयपुर एवं आसपास के क्षेत्र के आपराधिक गिरोह को करने वाले से हथियार सप्लाई 

भरतपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा : 8 अवैध हथियार, पिस्टल की 2 मैगजीन, और 1 जिन्दा कारतूस बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार 

एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने भरतपुर जिले के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर अवैध हथियारों का जखीरा पकडा है

जयपुर। एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने भरतपुर जिले के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर अवैध हथियारों का जखीरा पकडा है। टीम ने जयपुर एवं आसपास के क्षेत्र के आपराधिक गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करने की तैयारी कर रहे भरतपुर व धौलपुर के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 8 अवैध पिस्टल, देशी कट्टा व पौना सहित पिस्टल की 2 मैगजीन व 1 जिन्दा कारतूस जब्त किए हैं।
      
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स  दिनेश एम.एन  के निर्देशन में राजस्थान में सक्रिय गैंग, गैंगस्टर्स एवं अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में उप महा निरीक्षक पुलिस योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्वान्त शर्मा के सुपरविजन एवं एसआई नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दुष्यन्त सिंह, हैड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, एवं महेन्द्र सिंह को भरतपुर सम्भाग में आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था।
      
एडीजी एमएन ने बताया कि आ सूचना संकलन में सोमवार को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिये भरतपुर जिले के पुलिस थाना गढी बाजना क्षेत्र में कुछ अपराधी अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले हैं, जो इन हथियारों से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर एजीटीएफ टीम एसएचओ गढी बाजना मय जाप्ता के साथ सिद्ध बाबा मन्दिर के पास पहुंची।  
     
जहां आसूचना के अनुसार तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे, जो बावर्दी पुलिस टीम को देख घबरा कर खेतों की तरफ भागने लगे। बमुश्किल पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ नाम पता पूछा तो  राजेश उर्फ राजू उर्फ बनकट पुत्र बृजमोहन सुनार उम्र 50 साल निवासी खिडकी गेट कस्बा वैर भरतपुर, विजेन्द्र गुर्जर पुत्र अमर सिंह उम्र 45 साल निवासी हिनोता थाना मनियां जिला धौलपुर एवं स्वरूप सेन पुत्र छोट लाल उम्र 20 साल निवासी भरतपुर गेट कस्बा वैर भरतपुर बताया। 
       
तीनों बदमाशों को डिटेन कर तलाशी ली गई तो राजेश उर्फ राजू की आंट से एक लोडेड पिस्टल, विजेन्द्र की आंट से एक देशी कट्टा 315 बोर एवं स्वरूप की आंट से एक देशी कट्टा 315 बोर मिला। बदमाश राजेश व विजेन्द्र के हाथ में मिले बैग में 1 पिस्टल मैग्जीन खाली, 1 कट्टा पौना 315 बोर व 4 कट्टे 315 बोर के बरामद किये गये। 
      
उक्त अवैध हथियारों के जखीरे के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये हथियार जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी रकम प्राप्त कर सप्लाई करने वाले थे। अभियुक्त राजेश उर्फ राजू व विजेन्द्र के विरूद्ध धौलपुर, भरतपुर जिले में फायरिंग, जानलेवा हमला करने, डकैती तथा अन्य गम्भीर प्रवृति के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। अवैध हथियारों के सम्बंध में तीनों बदमाशों से सघन अनुसंधान जारी है। इस संबंध में थाना गढी बाजना, जिला भरतपुर में प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जप्त किए गए। जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

Read More पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1.25 किलो चांदी के छत्र बरामद

 

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह