चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया एसएमएस सहित अटैच अस्पतालों का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

आमजन की तरह पहुंचे और चार घंटे तक लगातार किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की खुली पोल

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया एसएमएस सहित अटैच अस्पतालों का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

रात 10 बजे से करीब 2 बजे तक चार घंटे लगातार एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए।

जयपुर। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार देर रात अचानक एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने रात 10 बजे से करीब 2 बजे तक चार घंटे लगातार एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए। यहां अस्पतालों में उन्हें अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। जिस पर चिकित्सा शिक्षा सचिव ने नाराजगी जताई। 

चिकित्सा शिक्षा सचिव रात करीब 10.15 बजे बिना किसी सूचना के अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां आम आदमी की तरह चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। वे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से रजिस्ट्रेशन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछा। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव आपातकालीन इकाई में पहुंचे और यहां रोगियों के उपचार की ​प्रक्रिया, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान एम्बुलेंस में आ रहे मरीजों को आपातकालीन इकाई तक पहुंचाने के लिए ट्रॉलीमैन की कमी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ट्रोलीमेन की संख्या बढ़ाने, इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। 

कम्बल, बैडशीट एवं अन्य सुविधाओं में नहीं रहे कमी:
कुमार ने आपातकालीन इकाई में मरीजों से भी बात कर फीडबैक लिया। उन्होंने वार्डो में जाकर वहां उपचार और रोगियों के लिए उपलब्ध सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानी। वार्डों में रोगियों के लिए कम्बल, बैडशीट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने सहित व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए सेवा भाव के साथ उपचार करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार अच्छी क्वालिटी के कम्बल खरीदे जाने तथा रोगियों के परिजनों के लिए रैन बसेरे में माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

ड्यूटी चार्ट अवश्य चस्पा करें:
चिकित्सा शिक्षा सचिव इसके बाद ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने यहां भी रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी, वार्ड आदि में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स का ड्यूटी चार्ट, मोबाइल नंबर आदि चस्पा किए जाएं, ताकि रोगियों को उपचार में परेशानी नहीं हो। उन्होंने प्लास्टर रूम में तथा अन्य प्रोसीजर के समय नर्सिंगकर्मियों के साथ ही  चिकित्सकों की उपस्थि​ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  अम्बरीष कुमार ने इसके बाद जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आपातकालीन इकाई, लेबर रूम, वार्ड, नीकू—पीकू सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

Read More राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
स्वदेशी तकनीकी से वंदेभारत रेल शुरु की गई और इसकी वजह से इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या