चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया एसएमएस सहित अटैच अस्पतालों का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

आमजन की तरह पहुंचे और चार घंटे तक लगातार किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की खुली पोल

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया एसएमएस सहित अटैच अस्पतालों का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

रात 10 बजे से करीब 2 बजे तक चार घंटे लगातार एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए।

जयपुर। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार देर रात अचानक एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने रात 10 बजे से करीब 2 बजे तक चार घंटे लगातार एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए। यहां अस्पतालों में उन्हें अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। जिस पर चिकित्सा शिक्षा सचिव ने नाराजगी जताई। 

चिकित्सा शिक्षा सचिव रात करीब 10.15 बजे बिना किसी सूचना के अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां आम आदमी की तरह चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। वे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से रजिस्ट्रेशन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछा। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव आपातकालीन इकाई में पहुंचे और यहां रोगियों के उपचार की ​प्रक्रिया, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान एम्बुलेंस में आ रहे मरीजों को आपातकालीन इकाई तक पहुंचाने के लिए ट्रॉलीमैन की कमी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ट्रोलीमेन की संख्या बढ़ाने, इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। 

कम्बल, बैडशीट एवं अन्य सुविधाओं में नहीं रहे कमी:
कुमार ने आपातकालीन इकाई में मरीजों से भी बात कर फीडबैक लिया। उन्होंने वार्डो में जाकर वहां उपचार और रोगियों के लिए उपलब्ध सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानी। वार्डों में रोगियों के लिए कम्बल, बैडशीट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने सहित व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए सेवा भाव के साथ उपचार करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार अच्छी क्वालिटी के कम्बल खरीदे जाने तथा रोगियों के परिजनों के लिए रैन बसेरे में माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

ड्यूटी चार्ट अवश्य चस्पा करें:
चिकित्सा शिक्षा सचिव इसके बाद ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने यहां भी रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी, वार्ड आदि में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स का ड्यूटी चार्ट, मोबाइल नंबर आदि चस्पा किए जाएं, ताकि रोगियों को उपचार में परेशानी नहीं हो। उन्होंने प्लास्टर रूम में तथा अन्य प्रोसीजर के समय नर्सिंगकर्मियों के साथ ही  चिकित्सकों की उपस्थि​ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  अम्बरीष कुमार ने इसके बाद जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आपातकालीन इकाई, लेबर रूम, वार्ड, नीकू—पीकू सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

Read More  होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल : जंतर-मंतर में छूटा ईरानी महिला पर्यटक का बैग, सुरक्षित मिलने पर महिला का खिला चेहरा

Post Comment

Comment List

Latest News

 शिक्षित राजस्थान अभियान :  अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य
बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श...
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल