आधारभूत सुविधाओं और प्रबंधकीय व्यवस्थाओं में सुधार कर एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प

स्काई वॉक, नई पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी विकसित

आधारभूत सुविधाओं और प्रबंधकीय व्यवस्थाओं में सुधार कर एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प

संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने एसएमएस अस्पताल के विकास एवं पेशेंट फ्रेंडली सुविधाओं के लिए आवश्यक सुझाव दिए। 

जयपुर। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की पहल के तहत अब सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध अस्पतालों को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए न केवल प्रशासनिक बल्कि अस्पताल के भवन सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं में आमूलचूल सुधार करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को पेशेंट सेंट्रिक बनाया जाएगा। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश में इस पहल को मूर्त रूप देने के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक विशेष संवाद आयोजित किया गया। संवाद में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अम्बरीष कुमार, आयुक्त इकबाल खान, संयुक्त सचिव गौरव बजाड़, वास्तुविज्ञ अनूप बरतरिया सहित एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। संवाद में बताया गया कि एसएमएस अस्पताल को चरणबद्ध रूप से कार्य करते हुए एनएबीएच एवं जेसीआई स्टैंडर्ड के अनुसार विकसित किया जाएगा, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुगमता के साथ मिलें।  

अगले दो साल की होगी प्लानिंग
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि एसएमएस हॉस्पिटल भारत के सबसे बड़े एवं ख्याति प्राप्त अस्पतालों में शामिल है। यहां सबसे अधिक आईपीडी एवं ओपीडी है। दुनिया के नामी डॉक्टर्स यहां सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब हमारा प्रयास इस दिशा में है कि यहां का आधारभूत ढांचा एवं प्रबंधकीय व्यवस्थाएं भी विश्वस्तरीय हों। इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि आगामी दो साल में एसएमएस एक नए एवं आधुनिकतम रूप में विकसित हो। बरतरिया ने एसएमएस अस्पताल में सुगम आवागमन के लिए रिंग रोड, स्काई वॉक एवं गार्डन प्लाजा के निर्माण, करीब 2500 वाहन के लिए पार्किंग, सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट, डिजिटल रजिस्ट्रेशन, मोर्चरी, फूड कोर्ट आदि विकसित किए जाने की योजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने आईपीडी टावर एवं अस्पताल में अन्य सुविधाओं के विकास और सौंदर्यकरण के कार्यों के बारे में भी प्रस्तुतीकरण दिया। संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने एसएमएस अस्पताल के विकास एवं पेशेंट फ्रेंडली सुविधाओं के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया  अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है एवं उन्हें...
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था 
केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- भाजपा आई तो राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जाएगी 
चित्तौड़गढ़ शिक्षक अश्लील वीडियो मामला : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने पर दोनों शिक्षक बर्खास्त 
कश्मीर : ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों की रोकी आवाजाही, कई इलाकों में हो सकता है हिमपात 
सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा