एसएमएस सहित कई सरकारी अस्पतालों में दो घंटे ठप रहा सर्वर, मरीज परेशान
सर्वर डाउन हो गया
सवाईमानसिंह अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को सर्वर डाउन हो गया।
जयपुर। सवाईमानसिंह अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को सर्वर डाउन हो गया। ओपीडी-आईपीडी सेवा ठप हो गई। ओपीडी पर्ची और जांचों के बिल नहीं बनने से मरीज परेशान होते रहे। हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की प्रक्रिया भी रुक गई।
एसएमएस सहित अन्य सरकारी हॉस्पिटलों में आईएचएमएस सर्वर के जरिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन की पर्ची, जांचों के बिल और भर्ती प्रक्रिया का काम होता है। इसी सर्वर पर ही मरीज का सारा रिकॉर्ड अपलोड किया जाता है लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सर्वर अचानक ठप हो गया। जो दोपहर करीब 1.45 बजे ठीक हुआ। एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल, जनाना, महिला समेत अन्य हॉस्पिटलों में मरीज परेशान हो गए। मरीज ओपीडी में डॉक्टरों को नहीं दिखा पाए। इसे देखते हुए भी हॉस्पिटल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने आॅफलाइन पर्ची बनाने की कोई व्यवस्था भी नहीं की।
Comment List