नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक
आज दो माह का हो जाएगा शावक, वजन हुआ 3 किलो से ज्यादा
शावक को एक दिन में करीब पांच बार अमेरिका से मंगवाया गया दूध पिलाया जा रहा है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन सफारी में रहवास कर रही शेरनी तारा का शावक 14 दिसंबर को दो माह का हो जाएगा। इसका वजन भी बढ़कर तीन किलो 200 ग्राम हो गया है। शावक को एक दिन में करीब पांच बार अमेरिका से मंगवाया गया दूध पिलाया जा रहा है। इसके साथ ही खाने में चिकन सूप और कीमा भी दिया जा रहा है। इसे प्राकृतिक वातावरण देने के लिए दिन में एक बार मिट्टी में खेलने के लिए छोड़ा जाता है। जिससे इसकी फिजिकल एक्टिविटी बनी रहे। शावक की समय समय पर डिवार्मिंग भी की जाती है। वहीं मिनरल, सप्लीमेंट्स के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित नियो निटेल केयर यूनिट का तापमान सर्दी में शावक के अनुकूल रखा जा रहा है, ताकि उसे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
शावक का वजन था एक किलो से कम
तारा के शावक का वजन केवल 990 ग्राम था। जबकि केप्टिविटी और वाइल्ड में शावक का वजन एक किलो से अधिक होता है। साथ ही शावक के लिए 7 से 10 दिन बेहद महत्वपूर्ण थे। ऐसे में इसे बचाना किसी चुनौती से कम नहीं था। शावक स्वयं को अकेला महसूस ना करें इसलिए लायन का छोटा टेडीबियर नियो निटेल केयर में रखा है। ताकि शावक स्ट्रेस में ना आए। इसके अतिरिक्त शावक पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
Comment List