चिकित्सा अधिकारी ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
उपचार के लिए कराया गया भर्ती
आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में जरूरी चिकित्साएं देकर हायर सेंटर रेफर किया गया।
सैंपऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी ने डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। डॉ. दिनेश नरूका कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी नित्य क्रिया के लिए वॉशरूम गई तभी मौका पाकर क्वार्टर का दरवाजा बंद कर चिकित्सा अधिकारी ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। चिल्लाने एवं शोर मचाने पर कार्यरत स्टाफ के द्वारा दरवाजा तोड़कर झुलसे हुए चिकित्सक को बाहर निकाला गया, तथा आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में जरूरी चिकित्साएं देकर हायर सेंटर रेफर किया गया।
डॉक्टर दिनेश नरूका को ग्वालियर के किसी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर दिनेश नरूका अपनी पत्नी के साथ रहते थे। बताया गया है कि, उनकी कोई संतान नहीं होने से अवसाद में थे और शराब पीने के आदी थे, इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कार्यरत स्टाफ एवं रोगियों में भगदड़ मच गई। चिकित्सक द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास को गंभीर घटना माना जा रहा है।
Comment List