सरकार की सदन चलाने की मंशा नहीं : बिना नोटिस के 6 विधायकों को कर दिया निलंबित, पायलट ने कहा- हम बस यही चाहते थे कि वह बयान वापस लिया जाएं
सरकार नहीं चाहती कि विधानसभा का सत्र सुचारू रहे
प्रश्नकाल के दौरान एक मंत्री ने इंदिरा गांधी का अपमान करने की कोशिश की। हम बस यही चाहते थे कि वह बयान वापस लिया जाए और माफी मांगी जाएं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बाहर धरना दे रहे विधायकों में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी शामिल हुए। पायलट ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अपमान एवं 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के विरोध प्रदर्शन पर मीडिया से कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।
प्रश्नकाल के दौरान एक मंत्री ने इंदिरा गांधी का अपमान करने की कोशिश की। हम बस यही चाहते थे कि वह बयान वापस लिया जाए और माफी मांगी जाएं। विधायकों को बिना नोटिस के निलंबित कर दिया गया। हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। सरकार नहीं चाहती कि विधानसभा का सत्र सुचारू रहे।
Comment List