किताबों के बोझ तले कीचड़ से गुजर रहे नौनिहाल : ग्रामीणों ने समस्या से संरपच को कराया अवगत, कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं दिया कोई ध्यान
धुमरखेडी में आम रास्ते पर फैला कीचड़ बना मुसीबत
नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी आम रास्ते पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानी आती है।
सीसवाली। सीसवाली उपतहसील क्षेत्र के तिसाया ग्राम पंचायत के धुमरखेडी गांव में गणेश मन्दिर के पास आम रास्ते पर कीचड़ होने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है। गंदगी का आलम इस कदर हावी है कि ग्रामीणों का इस रास्ते से निकलना बडी मुश्किल रहो रहा है। कैलाश मीणा, रामविलास मीणा, गोविन्द मीणा, रिंकू मीणा, संजय मीणा, भवानीशंकर मीणा, शिशुपाल मीणा, जोधराज, बालमुकुंद, गणेश गौतम, रामचरण मीणा, हंसराज, बंशीलाल, संजय ने बताया कि तिसाया ग्राम पंचायत के धुमरखेडी गांव मे गणेश मन्दिर के पास नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला पानी आम रास्ते से निकल रहा है। जिससे रास्ते कीचड़ हो रहा है। वहीं यह रास्ता श्रीनाल, तिसाया मेन रोड से जुडा हुआ है। जिससे स्कूल जाने वाले छोटे व बडे स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को कई बार संरपच को अवगत करवा दिया गया है, मगर इस कीचड़ भरे रास्ते पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रास्ते में भरा रहता है पानी
वहीं नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी आम रास्ते पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानी आती है। पानी भरा होने से रास्ता कीचड़ भरा हो जाता है। जिसमें फिसलकर बच्चे और ग्रामीण चोटिल हो रहे है।
पढ़ने जाने वाले बच्चों की पीठ पर किताबों से भरा बेग होता है। बेग में किताबों का वजन, वहीं चप्पल, जूते हाथों में लेकर निकलते है। ऐसे में कई बार तो कीचड़ में गहरे गड्डे होने से बच्चों का सन्तुलन बिगड़ने से बच्चे गिर जाते है। जिससे उनकी किताबे व ड्रेस खराब हो जाती है।
- मुकेश मीणा, ग्रामीण।
कई बार इस समस्या को लेकर तिसाया ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है, मगर समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
- मुरली मीणा, ग्रामीण।
ग्राम पंचायत तिसाया के ग्राम धूमरखेड़ी के गणेशजी के पास पानी भरने कीचड़ होने का प्रस्ताव तथा पंचायत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 में शामिल करवा दिया गया है। नवीन कार्य योजना लागू होने पर कार्य की स्वीकृति निकाल दी जाएगी।
- ओमप्रकाश नागर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत तिसाया।
Comment List