किताबों के बोझ तले कीचड़ से गुजर रहे नौनिहाल : ग्रामीणों ने समस्या से संरपच को कराया अवगत, कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं दिया कोई ध्यान

धुमरखेडी में आम रास्ते पर फैला कीचड़ बना मुसीबत

किताबों के बोझ तले कीचड़ से गुजर रहे नौनिहाल : ग्रामीणों ने समस्या से संरपच को कराया अवगत, कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं दिया कोई ध्यान

नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी आम रास्ते पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानी आती है।

सीसवाली। सीसवाली उपतहसील क्षेत्र के तिसाया ग्राम पंचायत के धुमरखेडी गांव में गणेश मन्दिर के पास आम रास्ते पर कीचड़ होने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है। गंदगी का आलम इस कदर हावी है कि ग्रामीणों का इस रास्ते से निकलना बडी मुश्किल रहो रहा है। कैलाश मीणा, रामविलास मीणा, गोविन्द मीणा, रिंकू मीणा, संजय मीणा, भवानीशंकर मीणा, शिशुपाल मीणा, जोधराज, बालमुकुंद, गणेश गौतम, रामचरण मीणा, हंसराज, बंशीलाल, संजय ने बताया कि तिसाया ग्राम पंचायत के धुमरखेडी गांव मे गणेश मन्दिर के पास नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला पानी आम रास्ते से निकल रहा है। जिससे रास्ते कीचड़ हो रहा है। वहीं यह रास्ता श्रीनाल, तिसाया  मेन रोड से जुडा हुआ है। जिससे स्कूल जाने वाले छोटे व बडे स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को कई बार संरपच को अवगत करवा दिया गया है, मगर इस कीचड़ भरे रास्ते पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रास्ते में भरा रहता है पानी
वहीं नालियों के अभाव में घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी आम रास्ते पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानी आती है। पानी भरा होने से रास्ता कीचड़ भरा हो जाता है। जिसमें फिसलकर बच्चे और ग्रामीण चोटिल हो रहे है। 

पढ़ने जाने वाले बच्चों की पीठ पर  किताबों से भरा बेग होता है। बेग में किताबों का वजन, वहीं चप्पल, जूते हाथों में लेकर निकलते है। ऐसे में कई बार तो कीचड़ में गहरे गड्डे होने से बच्चों का सन्तुलन बिगड़ने से बच्चे गिर जाते है। जिससे  उनकी किताबे व ड्रेस खराब हो जाती है। 
- मुकेश मीणा, ग्रामीण। 

कई बार इस समस्या को लेकर तिसाया ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है, मगर समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। 
- मुरली मीणा, ग्रामीण। 

Read More आईआईटी मद्रास: सर्वश्रेष्ठ डेमोंस्ट्रेशन टीम अवार्ड समेत अन्य पुरस्कार हुए वितरित, रेल मंत्री ने लगातार इनोवेशन करते रहने पर दिया बल

ग्राम पंचायत तिसाया के ग्राम धूमरखेड़ी के गणेशजी के पास पानी भरने कीचड़ होने का प्रस्ताव तथा पंचायत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 में शामिल करवा दिया गया है। नवीन कार्य योजना लागू होने पर कार्य की स्वीकृति निकाल दी जाएगी।
- ओमप्रकाश नागर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत तिसाया। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा : तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द, दूसरे विमान में किया एडजस्ट 

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा स्कैम : मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी, आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ सरकार कर रही धोखा, कांगेस ने कहा- आवाज उठाने वाले छात्रों को सरकार ने कुचलने का काम किया यूपी में शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा स्कैम : मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी, आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ सरकार कर रही धोखा, कांगेस ने कहा- आवाज उठाने वाले छात्रों को सरकार ने कुचलने का काम किया
शिक्षक भर्ती को बड़ा स्कैम बताया और कहा कि राज्य सरकार आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ धोखा कर रही...
सामाजिक बजट घोषणाओं पर काम शुरू : बैठक लेकर इंप्लीमेंटेशन पर बनाई कार्य योजना, मीना ने समयबद्ध एवं गुणवत्ता से दायित्व निभाने के दिए निर्देश
श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की अवधि में विस्तार
बीएसी रिपोर्ट सदन में पेश : जोगेश्वर गर्ग ने रखा प्रस्ताव, 12 मार्च तक चलेगी विधानसभा; अनुदान मांगों पर होगी चर्चा 
बदलते समय में बदल रही तटरक्षक बलों की चुनौतियां : साइबर हमलों जैसी गैर पारंपरिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहे तटरक्षक बल, राजनाथ ने कहा-  पारंपरिक खतरों को दूर करने के लिए आप हमेशा रहते हैं चौकस 
सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में तेजी : चांदी 600 रुपए और सोना 200 रुपए महंगा, जानें कीमत
किताबों के बोझ तले कीचड़ से गुजर रहे नौनिहाल : ग्रामीणों ने समस्या से संरपच को कराया अवगत, कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं दिया कोई ध्यान