कापरेन में 6 माह से नालियों को खोदकर भूली नगर पालिका, वार्डवासियों ने शीघ्र नाला निर्माण कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की
कीचड़ जमा होने से पानी की निकासी नही हो रही
कस्बे के वार्ड 25 शिवनगर में जुलाई माह में पानी की निकासी के लिए नाले को चौड़ा करने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा नालियों को खोदा गया
कापरेन। कस्बे के वार्ड 25 शिवनगर में जुलाई माह में पानी की निकासी के लिए नाले को चौड़ा करने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा नालियों को खोदा गया, लेकिन 6 माह बाद भी नालियों का नया निर्माण नहीं किया गया। जिसके कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकानों के सामने नाले को तोड़ा गया जिससे बाहर आने जाने के लिए रास्ता भी नही है। मकान से बाहर निकलने के लिए भी नाले पर कातले रखने पड़ रहे हैं। कई बार छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गिर कर चोटिल हो चुके हैं।
मकानों के बाहर ड्रेन जैसा हाल हो गया है। वहीं पानी की निकासी नही होने से अत्यधिक मात्रा में कीचड़ जमा हो गया। जिससे मच्छर पनप रहे है और इससे दुर्गंध उठने लगी हैं। वार्डवासी बीमार हो रहे हैं। नाला निर्माण की मांग को लेकर अगस्त माह में भी वार्ड वासियों ने ज्ञापन देकर पालिका को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके ध्यान नही दिया जा रहा हैं। वार्डवासियों ने शीघ्र नाला निर्माण कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।
इनका कहना है
शिवनगर में नाले की सफाई एक -दो दिन में करवाई दी जाएगी।
- रवि दाधीच, नगर पालिका कापरेन ईओ
Comment List