असर खबर का - गुलाबबाड़ी में वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान, जंगली सुअर के आतंक से परेशान हो रहे थे ग्रामीण
जंगली सुअर के आंतक का मामला: ग्रामीणों ने भी अभियान में किया सहयोग
जंगली सुअर के आतंक से हो रहे परेशान ग्रामीणों की समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित गुलाबबाड़ी में जंगली सुअरों के आतंक की जनसमस्या वाली खबर दैनिक नवज्योति में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे। मौके पर गुलाबबाड़ी में दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। मगर यहां पर भी नजर नही आया है। आखिरकार खाली हाथ संबंधित विभाग की टीम लौटी है। मौके पर ग्रामीणों को जागरूक रहने की हिदायत दी और जंगली सुअर नजर आते ही वन विभाग को सूचना देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा कहा गया है। जानकारी के अनुसार दुगारी की गुलाबबाड़ी के आसपास में जंगली सुअर ढेरा डाले हुए था। कभी-कभार दिन के समय बंद सरकारी स्कूल भवन के कक्ष में भी छिपा रहता था। उसने ग्रामीणों व महिलाओं पर हमला करके जख्मी करने लग गया था। जंगली सुअर के आतंक से हो रहे परेशान ग्रामीणों की समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए। इस संबंध में बीती 12 फरवरी के दैनिक नवज्योति अंक में दुगारी की गुलाबबाड़ी में जंगली सुअरों का आतंक, एक व्यक्ति को किया जख्मी....इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया था। जिस पर खबर प्रकाशित होते ही नैनवां क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर, फूलेता नाका प्रभारी रामराय यादव, बांसी नाका प्रभारी दयाराम गोचर, वनरक्षक देवेंद्र सिंह बाजीया, वनरक्षक सुरजमल चौधरी मौके पर पहुंचे। जहां मौके पर मिले ग्रामीण मुकुट बिहारी दाधीच, घनश्याम कुशवाहा, शंकर हरिजन, सुरेश हरिजन, भूरालाल मीणा, बिलचंद, भगत, फारूख मोहम्मद, बंटी मीणा, शंकर सैनी, शैलेंद्र गौत्तम आदि ने विभागीय टीम को जहां जंगली सुअर ने ग्रामीण पर हमला किया गया था। वह जगह भी दिखाई। फिर महिला के पीछे दौड़ा वह जगह भी दिखाई गई हैं। फिर टीम ने ग्रामीणों का सहयोग लेकर गुलाबबाड़ी में दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। मगर जंगली सुअर नजर नही आया। मौके से टीम रंगमंच के चबूतरे के पास पहुंचे, जहां पर आसपास के निवासरत ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया। जंगली सुअर नजर आते ही वन विभाग को सूचना समय पर देने की अपील की ताकि जंगली सुअर को पकड़ा जा सके। अंत में टीम को सफलता नहीं मिली है, उनको बैरंग ही लौटना पड़ा।
इनका कहना है
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने पर बुधवार को ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय लोगों का सहयोग लेकर गुलाबबाड़ी में सर्च अभियान चलाया। मगर जंगली सुअर नजर नही आया है। मौके पर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। वन्यजीव नजर आते ही हमें सूचित करें, ताकि समय पर ही रेस्क्यू किया जा सके।
- बलराम गोचर, क्षेत्रीय वन अधिकारी नैनवां
Comment List