वाट्सएप पर भी दर्ज करा सकेंगे आमजन अपनी शिकायतें : संपर्क पोर्टल में शामिल होगा नागालैंड मॉडल, सुधांश पंत ने दिए बैठक में निर्देश
संबंधित विभागों को तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अब आमजन अपनी शिकायतें व्हाट्सएप के जरिए की दर्ज करा सकेंगे।
जयपुर। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अब आमजन अपनी शिकायतें व्हाट्सएप के जरिए की दर्ज करा सकेंगे। राजस्थान सरकार नागालैंड के वोखी साथी मॉडल को शामिल करने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल 2.0 के नए मसौदे का प्रजेंटेशन दिया गया।
सीएस ने बैठक में अगले माह संभावित लोक अदालत के लिए संबंधित विभागों को तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा प्रश्नों की विभागवार स्थिति, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख व आश्वासन की विभागवार समीक्षा की गई। इसमें बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, दिसंबर 2024 तक स्कीमैटिक बजट के तहत व्यय की, सभी विभागों की 29 जनवरी से 12 फरवरी तक ई-पत्रावलियों की स्थिति की समीक्षा की गई।
इसमें नई नीतियां बनाए जाने या संशोधन किए जाने संबंधी घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। तो वहीं विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक और सभी विभागों में नई भर्तियों की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निपटारे की समीक्षा के साथ प्रस्तावित राजस्थान संपर्क पोर्टल 2.0 का प्रस्तुतिकरण हुआ। वहीं इस बार लोक अदालत के लिए विभागवार अपडेट प्रगति की समीक्षा और सुलभ व त्वरित जन सामान्य सेवाओं के बारे में नवाचार/ पहल को लेकर भी समीक्षा की गई। बैठक में विभागों के एसीएस,प्रमुख सचिव,सचिव शामिल हुए।
Comment List