यात्री प्रतीक्षालय बन रहा खतरे की घंटी, भंवरगढ़ बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय हो रहा जर्जर
राहगीर जर्जर प्रतीक्षालय में ले रहे शरण
राहगीरों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है और इसी के साथ इस प्रतीक्षालय में शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है।
भंवरगढ़। भंवरगढ़ के बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय प्रतीक्षालय नहीं रहकर खतरे की घंटी बना हुआ है। जो यात्री प्रतीक्षालय बना हुआ है, वह बहुत ही जर्जर अवस्था में है। जिससे कभी भी दुर्घटना होने के आशंका बनी रहती है लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। लगता है दुर्घटना होने के बाद ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा या फिर दुर्घटना होने का इंतजार किया जा रहा है। कई बार इसके बारे में सरपंच और अन्य आला अधिकारियों से शिकायत की गई है फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
राहगीर जर्जर प्रतीक्षालय में ले रहे शरण
मोहन सिंह ने बताया कि मजबूरी में राहगीरों को इस जर्जर प्रतीक्षालय में ही शरण लेनी पड़ रही है। राहगीरों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है और इसी के साथ इस प्रतीक्षालय में शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण महिलाओं, बच्चों व लोगों को कभी भी दुर्घटनाओं और अन्य कोई बात होने की आशंका बनी रहती है।
प्रतीक्षालय की छत लटकी हुई है नीचे
वहीं प्रतीक्षालय की छत पूरी तरह से नीचे की ओर लटक गई है और कभी भी नीचे आ सकती है जो किसी भी व्यक्ति को जान की हानि पहुंचा सकती है। बस स्टैंड पर स्थित लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले यात्रियों के लिए कोई आश्रय स्थल नहीं है। जिसके कारण उन्हें इसी जर्जर प्रतीक्षालय में शरण लेने को मजबूर होना पड़ता है।
इनका कहना है
ग्राम सभा में यात्री प्रतीक्षालय को लिया जा चुका है। जिसकी बैठक भी आयोजित की गई थी लेकिन वार्ड पंचों को सूचित करने के बाद भी कोई भी वार्ड पंच उपस्थित नहीं हुआ।
- संकेश डे, ग्राम सेवक।
जितनी जल्दी होगा, उतनी जल्दी प्रस्ताव पास कर लिया जाएगा और प्रतीक्षालय का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाएगा और बैठक का आयोजन पुन: किया जाएगा।
- पिस्ता बाई, सरपंच।
Comment List