यात्री प्रतीक्षालय बन रहा खतरे की घंटी, भंवरगढ़ बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय हो रहा जर्जर

राहगीर जर्जर प्रतीक्षालय में ले रहे शरण

यात्री प्रतीक्षालय बन रहा खतरे की घंटी, भंवरगढ़ बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय हो रहा जर्जर

राहगीरों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है और इसी के साथ इस प्रतीक्षालय में शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है।

भंवरगढ़। भंवरगढ़ के बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय प्रतीक्षालय नहीं रहकर खतरे की घंटी बना हुआ है। जो यात्री प्रतीक्षालय बना हुआ है, वह बहुत ही जर्जर अवस्था में है। जिससे कभी भी दुर्घटना होने के आशंका बनी रहती है लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। लगता है दुर्घटना होने के बाद ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा या फिर दुर्घटना होने का इंतजार किया जा रहा है। कई बार इसके बारे में सरपंच और अन्य आला अधिकारियों से शिकायत की गई है फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

राहगीर जर्जर प्रतीक्षालय में ले रहे शरण
मोहन सिंह ने बताया कि मजबूरी में राहगीरों को इस जर्जर प्रतीक्षालय में ही शरण लेनी पड़ रही है। राहगीरों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है और इसी के साथ इस प्रतीक्षालय में शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण महिलाओं, बच्चों व लोगों को कभी भी दुर्घटनाओं  और अन्य कोई बात होने की आशंका बनी रहती है। 

प्रतीक्षालय की छत लटकी हुई है नीचे
वहीं प्रतीक्षालय की छत पूरी तरह से नीचे की ओर लटक गई है और कभी भी नीचे आ सकती है जो किसी भी व्यक्ति को जान की  हानि पहुंचा सकती है। बस स्टैंड पर स्थित लोगों का यह भी कहना है कि  आने वाले यात्रियों के लिए कोई आश्रय स्थल नहीं है। जिसके कारण उन्हें इसी जर्जर प्रतीक्षालय में शरण लेने को मजबूर होना पड़ता है। 

इनका कहना है 
ग्राम सभा में यात्री प्रतीक्षालय को लिया जा चुका है। जिसकी बैठक भी आयोजित की गई थी लेकिन वार्ड पंचों को सूचित करने के बाद भी कोई भी वार्ड पंच उपस्थित नहीं हुआ। 
- संकेश डे, ग्राम सेवक। 

Read More इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर अपनी नीति स्पष्ट करे सरकार : सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी कमजोर, गहलोत ने कहा - रोजगार पाने में आ रही है परेशानी 

जितनी जल्दी होगा, उतनी जल्दी प्रस्ताव पास कर लिया जाएगा और  प्रतीक्षालय का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाएगा और बैठक का आयोजन पुन: किया जाएगा। 
- पिस्ता बाई, सरपंच। 

Read More दिल्ली दौरे पर मदन राठौड, नड्डा से कर सकते हैं किरोड़ी मामले पर चर्चा 

Post Comment

Comment List

Latest News

वाट्सएप पर भी दर्ज करा सकेंगे आमजन अपनी शिकायतें : संपर्क पोर्टल में शामिल होगा नागालैंड मॉडल,  सुधांश पंत ने दिए बैठक में निर्देश  वाट्सएप पर भी दर्ज करा सकेंगे आमजन अपनी शिकायतें : संपर्क पोर्टल में शामिल होगा नागालैंड मॉडल,  सुधांश पंत ने दिए बैठक में निर्देश 
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अब आमजन अपनी शिकायतें व्हाट्सएप के जरिए की दर्ज करा सकेंगे।
दिल्ली दौरे पर मदन राठौड, नड्डा से कर सकते हैं किरोड़ी मामले पर चर्चा 
बजट 2025-26 के प्रावधानों से जल संरचना, जल संसाधन प्रबंध मजबूत होगा : भूषण चौधरी
राजस्थान में चार दिवसीय बंद की घोषणा : प्रदेश की 247 मंडियों में रहेगी हड़ताल, खाद्यान्न व्यापार 23, 24, 25 एवं 26 को बंद 
करोड़ों खर्च फिर भी वाहन फेला रहे प्रदूषण, नगर निगम कोटा उत्तर-दक्षिण के वाहनों को सीएनजी व ई वी में किया जाएगा शिफ्ट
ताइवान के डिपार्टमेंट स्टोर में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, 13 घायल
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर लगाया आरोप, कहा- आलोचना करने वाले विधायकों को धमका रही सरकार, हम डरने वाले नहीं