इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर अपनी नीति स्पष्ट करे सरकार : सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी कमजोर, गहलोत ने कहा - रोजगार पाने में आ रही है परेशानी
मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी शिक्षा पा सकें
इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। हमारी सरकार ने स्कूलों को बन्द नहीं किया, बल्कि इन्हें अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए उचित फंड दिया।
जयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर राज्य सरकार से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की है। गहलोत ने कहा है कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी कमजोर है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में परेशानी आ रही है।
विद्यार्थियों को स्कूल के लेवल पर ही अपनी मातृभाषा के साथ अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान हो, इसे ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले थे, जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी शिक्षा पा सकें, लेकिन नई सरकार इन स्कूलों को बन्द करने का इरादा रखती है। इन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। हमारी सरकार ने स्कूलों को बन्द नहीं किया, बल्कि इन्हें अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए उचित फंड दिया।
Comment List