टाईगर शावकों की फिर गूंजी किलकारी, बाघिन आरबीटी-103 ने दिया 2 शावकों को जन्म
बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह के करीब है
रणथम्भौर टाईगर रिजर्व से एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है, रणथम्भौर की कुंडेरा रेंज में एक बार फिर टाईगर शावकों की किलकारी गूंजी है
सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाईगर रिजर्व से एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। रणथम्भौर की कुंडेरा रेंज में एक बार फिर टाईगर शावकों की किलकारी गूंजी है। रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक रणथंभौर टाईगर रिजर्व की कुण्डेरा रेंज में विचरण करने वाली बाघिन आरबीटी-103 ने दो शावकों को जन्म दिया है। बाघिन व बाघिन के दोनों शावकों की तस्वीर कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरा कैद हुई है। बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह के करीब है। बाघिन आरबीटी-103 ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है।
वन मंत्री ने दी बधाई : रणथंभौर की बाघिन आरबीटी -103 के शावकों को जन्म की खुशखबरी को राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी सोशल साइट पर ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा कि रणथम्भौर से आई खुशखबरी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघ (आरबीटी -103) दो बाघों के साथ कैमरा में ट्रैप हुई है, बाघिन ने दो शावकों के जन्म देने की पुष्टि हुई है। वन मंत्री ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Comment List