विजयनगर रेलवे स्टेशन का हुआ पुनर्विकास : पुरानी बिल्डिंग तोड़कर बनाया नया भवन, सुविधाओं का किया विकास
पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका
उत्तर पश्चिम रेलवे के विजयनगर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के विजयनगर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस परियोजना में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई भवन का निर्माण, नए शेड, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, आधुनिक टिकट काउंटर और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं का विकास किया गया है।
करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से किए गए इस कार्य से यात्रियों को अब अधिक सुविधाजनक और आधुनिक स्टेशन मिलेगा। गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
Related Posts
Post Comment
Latest News
13 Feb 2025 19:00:56
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अब आमजन अपनी शिकायतें व्हाट्सएप के जरिए की दर्ज करा सकेंगे।
Comment List