टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

7 से 8 किमी दूरी पर टोल टैक्स देना पड़ रहा

टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

चौमहला से किसी को रोजाना जाकर वापस आना हो तो उसे 85 रु का टोल देना पड़ता है।

चौमहला। चौमहला गंगधार कस्बे क्षेत्र के चंद किलोमीटर की दूरी पर टोल नाके बन रहे आमजन स्थानीय  वाहन चालकों व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, मात्र 7 से 8 किमी दूरी पर टोल टैक्स देना पड़ रहा, अवैध टोल वसूली को लेकर लोगों में नाराजी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस विषय को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। व्यापार संघ सहित अन्य संगठन शीघ्र ही इस विषय को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे। मात्र 7 से 8 किलोमीटर पर चौमहला गंगधार से डग रोड व चौमहला गंगधार से उन्हेल नागेश्वर रोड पर बने टोल नाके से कई सालों से क्षेत्रवासी परेशान व नाराज चल रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने भी पूर्व में अवैध टोल वसूली को लेकर विधान सभा में मुद्दा उठाया था। सूत्रों के अनुसार व्यापार संघ व आमजन अन्य संगठनों के माध्यम से टोल नाके को लेकर शीघ्र उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। चौमहला गंगधार से 15 किमी दूर विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ स्थित है, यहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है वहीं आस्था का बड़ा केंद्र होने के कारण गंगधार चौमहला कस्बे क्षेत्र वासियों का आना जाना बना रहता है। इस मार्ग पर 7 किमी दूरी पर टोल नाका स्थित है। चौमहला गंगधार से उन्हेल नागेश्वर स्थित नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन कर वापिस आते है तो उन्हें 15 किमी की दूरी पर 50 रु टोल के देने पड रहे है। इसी तरह चौमहला डग मार्ग पर  रोजाना के समीप 8 किमी दूरी पर टोल नाका स्थित है,चौमहला से किसी को रोजाना जाकर वापस आना हो तो उसे 85 रु का टोल देना पड़ता है। वही उन्हेल वाले लोगों को अगर डग क्यासरा महादेव जाना होगा तो उसे आने जाने मात्र में 210 रुपए का टोल देना है। वही चौमहला क्षेत्र के लोगों को कायावरणेश्वर महादेव आने जाने में 100 से 125 रुपए मात्र 33 किलोमीटर की दूरी व मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर 85 रुपए भुगतान करने पड़ रहे। स्थानीय वाशिंदों द्वारा स्थानीय लोगों को टोल से वसूली बंद करने की मांग की जा रही है। किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ने बताया सात आठ किमी के दायरे में आ रहे टोल नाके से स्थानीय निवासी व व्यापारी परेशान है, अवैध टोल वसूली की जा रही है। स्थानीय लोगों से टोल वसूली बंद हो इसको लेकर व्यापार संघ द्वारा अन्य संगठनों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इसके समाधान की मांग की जाएगी। ड्राइवर संघ द्वारा शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग की साथ ही टोल कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत की। कालूराम मेघवाल,  क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि आरएसआरडीसी द्वारा डग गोशाला तिराहे से गंगधार  तक 16 किमी तक ही सड़क बना रखी है।  मल्हारगंज से विलावली तक चौमहला बाईपास की 4 किमी सड़क अभी तक नहीं बनाई,जबकि टोल डग  से चौमहला कुंडला चंबल नदी तक वसूला जा रहा है जो गलत है। चंबल नदी का पुल टूट जाने से एमपी सीमा से चौहमला तक आवागमन बंद है,इसके बावजूद 15 किमी हद वालो से 35 किमी का टोल वसूला जा रहा है।

चौमहला से साथ आठ किमी दूरी पर डग व उन्हेल नागेश्वर रोड पर टोल प्लाजा स्थित है स्थानीय लोगों को दस से पंद्रह किमी पर भी टोल देना पड़ रहा है जिससे आमजन में रोष है। 
- पवन पिछोलिया, अध्यक्ष खाद्य एवं किराना व्यापार संघ

चौमहला, गंगधार और आसपास के गांव के दोनों तरफ धार्मिक तीर्थ स्थल, उन्हेंल नागेश्वर एवं  क्यासरा महादेव 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में हैं और ये धार्मिक स्थल होने से स्थानीय लोग,दर्शन पूजन, जन्मदिन मनाने या छुट्टी के दिन समय बिताने के लिए उन्हेंल या क्यासरा जाते हैं तो दोनों तरफ टोल टैक्स देना पड़ता है। जो कि नियमानुसार गलत है। आसपास के क्षेत्र का टोल टैक्स माफ करना चाहिए।
- महादेव गोस्वामी, जिला अध्यक्ष , टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत

 चौमहला से 8 से 10 किमी पर तलावली व रोझाना में दो टोल प्लाजा  है स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से राहत दी जाए। 
- मुकेश पोरवाल, व्यवसायी

Read More स्वच्छ सर्वेक्षण के दावे बेमानी, शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर, प्रतिदिन करीब 900 टन कचरा निकलता है

चंबल पुलिया टूट जाने के बाद चौमहला मंदसौर मार्ग पर आवागमन बंद हो जाने के कारण खेजड़िया के पास बना टोल नाका बंद कर दिया गया, लेकिन टोल संग्रहकर्ता द्वारा इसके दूसरे छोर पर स्थित रोजाना टोल पर दुगनी वसूली की जा रही है। स्थानीय लोगों का टोल मुक्त किया जाए।
- जशवंत बैरागी, ड्राइवर

Read More परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम : मुख्यमंत्री ने कहा- पीएम की अभिनव पहल से बच्चों के सुखद भविष्य की नींव होगी सुदृढ़ 

मात्र 8 से 10 किमी पर टोल वसूली स्थगित की जाए , स्थानीय आईडी के आधार पर टोल नहीं लिया जाए।
- मकसूद अली बोहरा अध्यक्ष हार्डवेयर व्यापार संघ

Read More आईएएस अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस में कराया भर्ती

टोल टैक्स को लेकर पूर्व में विधानसभा व जिला परिषद की बैठक में मुद्दा रखा था,अभी फिर विधानसभा में यह बात रखी जाएगी,इसका समाधान कराया जाएगा। 
- कालूराम मेघवाल , विधायक डग

Post Comment

Comment List

Latest News

कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700...
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त