बिना थके-रुके जनता के काम करते रहेंगे, बीते बजट की 82 फीसदी घोषणा पूरी हुई : भजनलाल 

शांति धारीवाल ने चुनौती दी है कि जांच हो, हम उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच कराएंगे

बिना थके-रुके जनता के काम करते रहेंगे, बीते बजट की 82 फीसदी घोषणा पूरी हुई : भजनलाल 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बिना थके-रुके जनता के लिए काम करती रहेगी

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बिना थके-रुके जनता के लिए काम करती रहेगी। हम जिन संकल्प के साथ सत्ता में आए, उन सबको पूरा करेंगे। अब तक पिछले बजट की 82 फीसदी घोषणा-काम पूरे कर चुके हैं। इसी माह आए अगले बजट की भी 68 घोषणा पूरी कर भी चुके हैं। जनहित के काम पक्ष ही नहीं विपक्ष के सदस्य भी लाकर देंगे तो करेंगे, लेकिन कांग्रेस केवल बातें करती है। सदन में हम आरोप-प्रत्यारोप करने नहीं जनता के काम करने को आए हैं। मैं जनता का सेवक बनकर काम करने आया हूं। जीएसडीपी गत बजट में 177 बिलियन डॉलर थी, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 में 230 बिलियन रहेगी। 2028-29 में ही इस हिसाब से यह 350 बिलियन डॉलर की हो जाएगी। हमने जीएसडीपी में सवा साल में ही 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कांग्रेस सरकार गई तब विभिन्न योजनाओं-मदों में 16,500 करोड़ रुपए बकाया था। हमने उसका भुगतान किया और हमारे वित्तीय संसाधन भी जुटाकर काम किए। कांग्रेस राज के वक्त विधायकों को विधायक कोष का भी पैसा नहीं मिला। इन्होंने 500 करोड़ जारी नहीं किए। हमने पहले ही साल 1 हजार करोड़ दे भी दिए हैं। हर विधानसभा के लिए सड़क, आधारभूत ढांचे विकास को 23 करोड़ अतिरिक्त देंगे। पंचायतों के 2180 करोड़ बकाया छोड़ गए थे। वह भी हमने चुकाए। पंचायतों को इनके साथ कुल 4 हजार करोड़ दिए। नगरीय विकास विभाग के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक शांति धारीवाल के सदन में चर्चा के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे दिए जाने और कोटा रिवर फ्रंट में हुए कामों की जांच की चुनौती सत्ता पक्ष को दी थी। इस पर सीएम ने कहा कि वे चाहते हैं जांच हो तो, उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच करवाई जाएगी। 

कांग्रेस ने चुनावी फायदे को, हमने विकास को राइजिंग राजस्थान किया 
कांग्रेस सरकार ने इंवेस्टमेंट समिट की, ताकि चुनावी साल में जनता को गुमराह कर फायदा लिया जा सके। 12.50 लाख करोड़ के एमओयू किए, केवल 30 हजार करोड़ की जमीन पर ला सके। हमने नीतियां बनाई। प्रदेश की अर्थव्यवस्था, विकास और रोजगार को ध्यान में रखकर योजना बनाई। फिर पहले ही साल राइजिंग राजस्थान किया। 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 30 मार्च तक 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश जमीन पर आ चुके होंगे, जो कांग्रेस राज में हुई समिट से दस गुना हैं। निवेश का लक्ष्य ऐसा है कि अगर हाईवे किनारे कोई ढाबा भी लगाने को आएगा तो स्वागत करेंगे, क्योंकि उससे भी रोजगार मिलेगा। निवेशकों को जमीन आवंटन कांग्रेस की तरह चेहरे देखकर नहीं नीतियों के अनुरूप कर रहे हैं। आईफा से पर्यटन के साथ अर्थव्यवस्था को बूम मिलेगा।

यमुना जल लाने की 4 माह में डीपीआर बनेगी
उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते पर 5 मार्च को हरियाणा ने संयुक्त टॉस्क फोर्स बना दी है। अगले चार माह में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

अजमेर : सुप्रीम कोर्ट ने सेवन वंडर्स हटाने या तोड़ने के लिए सरकार को दी छह माह की मोहलत अजमेर : सुप्रीम कोर्ट ने सेवन वंडर्स हटाने या तोड़ने के लिए सरकार को दी छह माह की मोहलत
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को सेवन वंडर्स को तोड़ने या अन्यंत्र शिफ्ट करने के लिए राज्य...
डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते  
हंदवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद सहित आतंकवादी का शव बरामद 
चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान किया स्थापित, 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर किया का ऑपरेशन 
सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश
डॉ. राजरानी शर्मा बनीं करौली नगर परिषद की नई सभापति, पहले पूनम पचौरी ने संभाला था पद
यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन