एलन कोचिंग के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन, फीस वापस करने की कर रहे मांग
प्रशासन से शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग की
ऐलन के इस फैसले से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। छात्रों ने इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग की।
जयपुर। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एलन इंस्टीट्यूट में हाल ही में 110 शिक्षकों को अचानक नौकरी से निकालने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्र एलन बिल्डिंग के सामने सुबह 8 बजे से लगातार धरना दे रहे है। छात्रों का कहना है कि नीट की परीक्षा में काफी कम समय बचा हुआ है। हमारा सिलेबस भी बचा हुआ है। ऐसे में शिक्षको को अचानक से निकाल देना गलत है। ऐलन के इस फैसले से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। छात्रों ने इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग की। शिक्षकों के वापस नहीं आने पर छात्र फीस वापस करने की मांग कर रहे है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ये शिक्षक वर्षों से उन्हें मार्गदर्शन दे रहे थे और उनकी सफलता में अहम भूमिका निभा रहे थे। अचानक की गई इस छंटनी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने एलन प्रशासन से अपील की है कि वे इस फैसले पर पुनर्विचार करें और शिक्षकों को पुनः नियुक्त करें। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। पुलिस बच्चों और एलेन प्रशासन के बीच समझौता करवाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार ऐलन प्रबंधन ने शिक्षकों की छंटनी का कारण आर्थिक परिस्थितियों और प्रशासनिक बदलाव बताया है। हालांकि छात्रों का कहना है कि यह निर्णय उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि ऐलन प्रशासन छात्रों की इस मांग को स्वीकार करता है या नहीं।
Comment List