चंद रुपए की खातिर की जा रही अनदेखी, सीसी के बाद पुलिया पर पानी का नहीं किया जा रहा छिड़काव
निर्माण कार्य में पानी की तराई के बिना मजबूती आई ही नहीं सकती
सीमेंट को पकाने के लिए पानी की तराई बहुत जरूरी होती है तराई के बिना निर्माण कार्य में कॉन्क्रीट मजबूत नहीं हो पाता है।
बकानी। झालावाड़ जिले के बकानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुशलपुरा में पुलिया मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामना आया है। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिया मरम्मत कार्य में ठेकेदार के द्वारा पुलिया पर सीसी करने के बाद भी तरी नहीं करवाई जा रही है नहीं जबकि सीसी होने के 10 से 12 घंटे बाद ही तरी की जा सकती है लेकिन चंद रूपए बचाने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा पुलिया पर तरी नहीं करवाई जा रही है जिस कारण पुलिया के मरम्मत कार्य में मजबूती कैसे आपाएगी वहीं सीमेंट के निर्माण कार्य में पानी की तराई के बिना मजबूती आई ही नहीं सकती है। सीमेंट को पकाने के लिए पानी की तराई बहुत जरूरी होती है तराई के बिना निर्माण कार्य में कॉन्क्रीट मजबूत नहीं हो पाता है जिसके कारण कुछ ही सालों में कॉन्क्रीट में तराड़े चलकर कॉन्क्रीट टूटने लग जाता है अभी तो पुलिया पर सीसी हुए कुछ ही दिन हुए जिसमें ही पुलिया की साइड खिर रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बढ़ती जा रही है।
वही सीसी को अच्छी तरह से पकाने के लिए फटे बोरी बारदान बिछाना चाहिए जिससे कि तरी करने पर बारदान चार से पांच घंटे गिला रहता है ताकि कॉन्क्रीट में नमी बनी रहती है जिससे कॉन्क्रीट अच्छी तरह से पक जाता है और ज्यादा मजबूती प्रदान होती है लेकिन ठेकेदार द्वारा सीसी पर बारदान भी नहीं बिछवाए गए हैं। वही मरम्मत कार्य ठेकेदार से इस बारे में जानकारी लेने पर बताया कि हमारे द्वारा समय समय तराई करवाई जा रही है और फटे बोरी के बारदान बिछाने के बारे में बताया कि बारदान को ग्रामीण उठाकर ले जाते हैं।
इनका कहना है
करीब तीन से चार दिन हो गए तरी नहीं करवाई जा रही मेरे द्वारा जो इस काम की देखरेख कर रहे उनको भी बोल दिया गया पर तरी नहीं करवाई गई मगर मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद जरूर आज शुक्रवार को टैंकर तराई करने आया है।इस तरह की लापरवाही सीसी कार्य में बरतना गलत है।
-गिरिराज वर्मा कुशलपुरा, उपभोक्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष
सीसी रोड गीली है एक-दो दिन सुख जाने दो, फिर दोबारा सीसी रोड पर तरी करवा देंगे।
-शिवकुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता
Comment List