आरपीएससी ने असफल अभ्यर्थियों को दिया पुनर्गणना का अवसर, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा
आयोग ने नियमानुसार प्रप्तांकों की पुनर्गणना कराने का अवसर प्रदान किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 12 अप्रैल की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। आयोग ने नियमानुसार प्रप्तांकों की पुनर्गणना कराने का अवसर प्रदान किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 12 अप्रैल की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पुनर्गणना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जाम डैशबोर्ड से आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपए का शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन
इस प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो 2 जनवरी 2025 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे हैं। हालांकि, यह सुविधा हॉरिजोंटल श्रेणी (विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग वर्ग) के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नियमानुसार केवल प्राप्तांकों की पुनर्गणना का प्रावधान है। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।
Comment List