हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश
बच्चे आमजनता को स्वच्छता का संदेश देंगे
नगर निगम हेरिटेज और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के तहत 100 वार्डों के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के तहत 100 वार्डों के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। यह प्रदर्शनी 5 अप्रैल को हवामहल और 12 अप्रैल को आमेर किले पर लगेगी। इसमें बच्चों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी कला के माध्यम से संदेश दिए हैं।
डिजिटल बाल मेला की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि इन चित्रों के माध्यम से बच्चे आमजनता को स्वच्छता का संदेश देंगे।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों की कल्पना शक्ति को मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह सभी प्रयास 'कौन बनेगा बाल पार्षद' अभियान के तहत किए जा रहे हैं, जिसे फ्यूचर सोसाइटी के तत्वावधान में किया जा रहा है। साथ ही जयपुर वासियों से अपील है कि वह इन प्रदर्शनियों में शामिल होकर बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करें और स्वच्छता के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Comment List