पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी
विलोपित प्रश्नों का विवरण और अंकों की गणना का सूत्र शामिल है
परीक्षा के बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों के अंकों की गणना कर वरीयता सूची तैयार की है। इस सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम गुरुवार देर रात को घोषित किया। चयन बोर्ड ने 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। पशुपालन विभाग की ओर से दो से तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। पशु परिचर भर्ती परीक्षा कुल 6 हजार 433 पदों पर आयोजित की गई थी। इनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 हजार 713 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 720 पद आरक्षित थे।
परीक्षा के बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों के अंकों की गणना कर वरीयता सूची तैयार की है। इस सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों के रोल नंबर, श्रेणीवार वरीयता सूची, विलोपित प्रश्नों का विवरण और अंकों की गणना का सूत्र शामिल है।
Comment List