कुख्यात बदमाशों का निकाला जुलूस, 3 मोबाइल और एक डायरी बरामद
संजय सर्कल थाना पुलिस की कार्रवाई
गिरोह में शामिल बदमाश गाड़ियां जलाने और तोड़ने जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
जयपुर। संजय सर्कल थाना पुलिस ने हथियार सहित पकड़े गए गैंगस्टरों का जुलूस निकाला। पुलिस ने शास्त्री नगर खलील चौराहा, मदरसा फैजान, महात्मा गांधी कॉलोनी सहित अन्य जगहों से उनका जुलूस निकाला। पुलिस को उनकी निशानदेही पर तीन मोबाइल और डायरी मिली हैं। माना जा रहा है कि इस मोबाइल और डायरी में अहम सुराग मिल सकते है। थानाप्रभारी हरिओम ने बताया कि बदमाश इतने शातिर है कि उन्होंने फरारी काटने के लिए महात्मा गांधी कॉलोनी में मकान के अंदर सीढ़ियों के नीचे अंडरग्राउंड बना रखा था।
ऊपर से टीन से ढक रखा था, ताकि किसी को उनके बारे में जानकारी नहीं मिले। बदमाश इसी मकान में रहकर फरारी काट रहे थे। इस मकान के बाहर ताला लगा रहता था। अगर उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होती थी तो वह फोन करके मंगा लेते थे। फोन से बात करने के बाद एक व्यक्ति जरूरत की चीज देने के बाद वापस बाहर से ताला लगाकर चला जाता था। जाते समय वह चाबी अपने साथ ले जाता था।
बदमाशों ने टशन दिखाकर नए लड़कों को भर्ती कर रखा हैं। सरगना शाहिद के पास 150 छोटे बड़े बदमाश हैं, जो उसके इशारे पर काम करते है। यह गैंगस्टर हथियार लेकर जयपुर के क्लब, बार मालिक और सटोरियों को धमकाने का काम करते थे। बंधी देने पर उन्हें परेशान नहीं करने के लिए कहा जाता था। इसके साथ ही व्यापारियों को गैंग का रोब दिखाकर डरा धमकाकर पैसे वसूलने का काम करते थे। मंथली बंधी को लेकर ही गैंगस्टरों में लड़ाई हुई थी। गिरोह में शामिल बदमाश गाड़ियां जलाने और तोड़ने जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
Comment List