व्यापारियों से 31 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कार्यालय से व्यापारियों को पाइप बेचने का झांसा देकर करता था ठगी
पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा
जयपुर पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी संदीप कांसल उर्फ सनी अग्रवाल को गिरफ्तार किया है
जयपुर। जयपुर पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी संदीप कांसल उर्फ सनी अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2020 में एचडीपीई पाइप खरीदने के नाम पर एक व्यापारी से 31 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी दिनेश कुमार फतेहपुरीया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अपने दिल्ली स्थित फर्जी कार्यालय से व्यापारियों को पाइप बेचने का झांसा देकर 31,05,996 रुपये ठग लिए थे। लेकिन पैसे मिलने के बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया और कोई सामान नहीं दिया। इस पर मुकदमा संख्या 240/2023 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत शर्मा के नेतृत्व में जांच की गई। आरोपी को कानपुर के थाना फुलवारा से गिरफ्तार किया गया।
तरीका-ए-वारदात
आरोपी संदीप अगवाल फर्जी नामों से खुद को प्रतिष्ठित व्यापारी बताकर विश्वास जीतता था। वह कई जगहों पर मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलता रहता था ताकि पुलिस उसकी पहचान न कर सके। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है।
Comment List